Loading...
Welcome To Adarsh Inter College
Message From Manager
आदर्श इण्टर कॉलेज, ऋषि आश्रम, अलहदादपुर,अलीगढ़ की स्थापना ग्रामीण अंचल में रहने बाले युवाओं को शिक्षित कर उनके सर्वांगीण विकाश हेतु सन 1937 में ब्रिटिश सरकार की हुकूमत के दौरान संस्कृत पाठशाला के रूप में प्रख्यात सन्त स्वामी विश्वबन्धु सत्यार्थी जी एंव मेरे श्वसुर स्वर्गीय पण्डित होत्रदत्त शर्मा जी के अथक परिश्रम से की गई थी उस समय अंग्रेजी शासन में इस क्षेत्र का यह इकलौता शिक्षण संस्थान था जो अपने अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विख्यात था यहाँ काफी सुदूर अंचलों से छात्र/छात्रायें शिक्षा ग्रहण करते थे। इस संस्थान के कुशल प्रबन्धन में बाबा नीम करौली वालों से लेकर मेरे स्वर्गीय पति श्री राम राजीव शर्मा व अन्य बहुत से महत्वपूर्ण विभूतियों का पूर्ण सहयोग रहा है। मेरे प्रबन्धक कार्यकाल में सुयोग्य प्रधानाचार्य डॉ जगवीर सिंह के कुशल प्रशासन में विद्यालय में भवन निर्माण, अनुशासन, नामांकन के साथ आयोग से चयनित सुयोग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में आशातीत बृद्धि के आधार पर यह संस्था वर्तमान परिवेश के अनुरूप शिक्षा प्रदान करते हुए दिन प्रतिदिन अपनी चरम ऊंचाईयों के रूप में प्रसिद्ध होती जा रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि यह संस्था अपने प्राचीन गौरव के अनुसार ही अपने भविष्य का निर्माण कर समाज में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करते हुए सुखद परिवर्तन लाने में सफल हो सके।

श्रीमती शशिकला शर्मा
( प्रबन्धक का सन्देश )

Important Links